पाकिस्तान में सत्ता संग्राम: असीम मुनीर की CDF ताजपोशी पर नवाज शरीफ का बड़ा ब्रेक, नोटिफिकेशन के बदले रख दी कड़ी शर्तें
विवेक सिंह | नवभारत टाइम्स | 4 दिसंबर 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हाल ही में बनाए गए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) पद को लेकर तीखा सत्ता संघर्ष खुलकर सामने आ गया है। सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर देश के पहले CDF बनने के लिए पूरी तरह तैयार बैठे थे, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ा अवरोध बनकर खड़े हो गए हैं पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके मियां नवाज शरीफ।
29 नवंबर को होना था नोटिफिकेशन, लेकिन ‘पेंच’ फंस गया
सूत्रों के अनुसार, 29 नवंबर को असीम मुनीर को CDF नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी होना था। तारीख तय हो चुकी थी और तमाम औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई थीं।लेकिन अचानक खेल बदल गया —नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं हुआ है।कहा जा रहा है कि इसके पीछे नवाज शरीफ की कड़ी शर्तें हैं, जिनके बिना वे CDF नियुक्ति पर राज़ी नहीं हैं।
नवाज शरीफ क्यों बने ‘सबसे बड़ा रोड़ा’?
प्रधानमंत्री शहब...









