छोटे गांव से बड़ी उड़ान: दौसा की मोनिका गुर्जर बनी राजस्थान शूटिंग बॉल जूनियर टीम की स्टार खिलाड़ी
दौसा: दौसा जिले के छोटे गांव पीचूपाड़ा कला की बेटी मोनिका गुर्जर ने राजस्थान शूटिंग बॉल संघ की जूनियर महिला टीम में चयन पाकर इतिहास रच दिया है। सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय चयन शिविर में शानदार प्रदर्शन के दम पर मोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका हासिल किया।
🔹 चयन में शानदार प्रदर्शन
30 अक्टूबर को सीकर जिले के सांवलपुरा में आयोजित चयन शिविर में मोनिका ने तेज़ रफ्तार गेंदें फेंकने और सटीक निशाने लगाने में अपनी क्षमता दिखाई।
संघ के संयुक्त सचिव सुनील बैंसला ने कहा कि मोनिका का प्रदर्शन इतना उम्दा था कि उन्हें जूनियर महिला टीम में तुरंत शामिल कर लिया गया।
चयन की घोषणा के बाद पूरे दौसा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और स्थानीय खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयां दीं।
🔹 सादगी भरी पृष्ठभूमि और ऊंचे सपने
मोनिका के पिता सुशील खटाणा प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि मां अंगूरी देव...









