‘वसुंधरा राजे सक्षम हैं, फिर भी उन्हें घर बैठाया गया’ : अशोक गहलोत को सताने लगी सीएम भजनलाल की चिंता
जयपुर: राजस्थान में मुख्य सचिव सुधांश पंत के अचानक दिल्ली ट्रांसफर ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है और इसे लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर भी सवाल उठाए हैं।
गहलोत ने कहा कि मुख्य सचिव के दिल्ली ट्रांसफर को देखकर उन्हें चिंता हो रही है कि कहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भी ऐसी स्थिति ना बन जाए। उनका कहना था कि राजस्थान की राजनीतिक परिस्थितियों में यह एक गंभीर घटनाक्रम है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
वसुंधरा राजे को लेकर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे को लेकर बीजेपी पर बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और बेहद सक्षम नेता हैं। उन्हें सरकार चलाने का अनुभव है, फिर भी उन्हें क्यों घर बैठाया गया, यह सवाल उन्होंने सीधे बीजेपी पर उठाया। गहलोत ने कहा, “जब वसुंधरा राजे...









