काला जादू, तंत्र-मंत्र और अंडे का बवाल: बेंगलुरु में दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष, मामला थाने पहुंचा
बेंगलुरु: कर्नाटक की आईटी सिटी बेंगलुरु में अंधविश्वास के चलते एक अंडे ने दो पड़ोसियों के बीच ऐसा बवाल मचाया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। यह घटना 11 नवंबर को बेंगलुरु के अवलाहल्ली इलाके की है, जब काला जादू, तंत्र-मंत्र और नजर उतारने के आरोपों ने एक साधारण विवाद को इतना बढ़ा दिया कि सड़क पर मारपीट हुई और दोनों पक्षों को इलाज के लिए क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
घटना की शुरुआत एक अंडे से हुई। 51 वर्षीय गीता शंकर की पोती बीमार हो गई थी और गिरकर चोटिल हो गई थी। किसी ने उन्हें बताया कि बच्ची को बुरी नजर लगी है, जिसके बाद गीता ने अपनी पोती की नजर उतारने के लिए एक पारंपरिक अनुष्ठान किया। उन्होंने सुबह करीब 10 से 10:30 बजे बच्ची के सिर पर अंडा रखा और फिर उसे अपने घर के पास स्थित एक तिराहे पर फेंक दिया।
पड़ोसी से हुआ टकराव
जैसे ही गीता शंकर अंडा फेंककर घर लौट रह...






