कट्टा चला… और खुद घायल हो गए तेजस्वी यादव! अपने ‘खिदमतगारों’ ने ही लगा दी उनकी राजनीति को चोट
पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब तक जिस राजद को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, उसी पार्टी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव को उनके समर्थकों ने ही चुनावी 'सुनामी' में डुबो दिया। इस बार बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव के सामने उनकी पार्टी के ही ऐसे 'खिदमतगार' चुनौती बनकर उभरे, जिन्होंने उनके प्रयासों को पलीता लगा दिया।
समर्थकों के विवादास्पद प्रचार का असर:बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान राजद के कुछ समर्थकों ने ऐसे विवादास्पद गाने और वीडियो बनाए, जिनसे चुनावी माहौल में नकारात्मक प्रभाव पड़ा। समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में एक बच्चे ने मंच से गाना गाया, "गे छौंरी गे, लठिया लेके घुमछी… त कहछी गंवार गे। बने देही सीएम तेजस्वी भइया के, तब कट्टा लेके घुमवई त कहिहें।" इस गाने में कट्टा चलाने की धमकी दी गई, जिससे न केवल राजनीति में अशांति फै...









