लालू-राबड़ी को खाली करना पड़ेगा 10 सर्कुलर रोड आवास, 20 साल पुरानी खट्टी-मीठी यादों से जुड़ा रहा है यह घर
पटना। विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद राजद और लालू परिवार के लिए एक और मुश्किल सामने आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना स्थित उनके सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड खाली करने का नोटिस मिला है। अब उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से 39, हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है। पिछले 20 वर्षों से यही आवास लालू परिवार का ठिकाना रहा है, जहां से उनकी राजनीतिक और पारिवारिक जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाएं जुड़ी हुई हैं।
सत्ता से बेदखली के बाद मिला था आवास
24 नवंबर 2005 को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग खाली करना पड़ा था। उन्हें नया सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड आवंटित हुआ। हालांकि शुरुआत में राबड़ी देवी और लालू यादव यहां शिफ्ट नहीं होना चाहते थे। आवंटन के विरोध और मरम्मत कार्य के चलते उन्होंने समय पर सीएम हाउस खाली नह...









