बेतिया में पीएम मोदी की ‘समापन रैली’: बोले – “बिहार को कट्टा सरकार नहीं, फिर से एनडीए सरकार चाहिए”
बेतिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेतिया में भाजपा-एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने इसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव अभियान की समापन रैली बताया और कहा कि बिहार की जनता अब “कट्टा सरकार नहीं, फिर से एनडीए सरकार” चाहती है।
🔹 पीएम मोदी के मुख्य संदेश
बिहार के नौजवानों, महिलाओं, मध्यम वर्ग और किसानों ने एनडीए के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार संभाला।
यह चुनाव किसी नेता का नहीं, बल्कि बिहार की जनता का चुनाव है।
पीएम मोदी ने कहा, “जहां कानून का राज खत्म होता है, वहां सबसे पहले गरीब, वंचित और पीड़ित बेहाल होता है। जहां कट्टे और रंगदारी का राज चलता है, वहां नौजवानों के सपने दम तोड़ देते हैं।”
🔹 समापन रैली का महत्व
मोदी ने कहा कि यह रैली चंपारण सत्याग्रह की भूमि से अभियान की आखिरी सभा है।
उन्हों...









