📸 स्कूल में ‘कंगना तेरा नी’ पर रील बना रही थीं महिमा चौधरी की बेटी एरियाना, बीच में पकड़ी गईं – वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी एरियाना चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक स्कूल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी सहेली के साथ पंजाबी गाने ‘कंगना तेरा नी’ पर चुपके से रील बनाती नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि रील बनाते-बनाते वे टीचर द्वारा पकड़ ली जाती हैं, और यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया।
🎬 ‘स्कूल डेज़’ में एरियाना का अंदाज
वीडियो में एरियाना अपनी सहेली के साथ स्कूल कैंपस में डांस करती दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा— “School Days”। रील के दौरान वे किसी अभिनेत्री की तरह एक्सप्रेशन देती हैं, तभी एक स्टाफ मेंबर उन्हें रोकने आता है और मोबाइल ले जाता है। लेकिन कैमरा वहीं चालू रहता है, जिससे आगे का दृश्य भी रिकॉर्ड हो जाता है।
🌟 महिमा चौधरी की बेटी एरियाना – स्टारडम से पहले ही सुपरहिट
18 वर्षीय एरियाना इस साल मार्च में मां महिमा चौधरी के स...









