Friday, December 19

टी20 टीम से ड्रॉप हुए रिंकू सिंह: औसत 42 और स्ट्राइक रेट 162 के बावजूद बाहर

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 खिलाड़ियों को चुना गया, लेकिन सबसे चौंकाने वाला फैसला रिंकू सिंह को टीम से बाहर करना रहा। 42 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट के साथ रिंकू सिंह को दुनिया के बेहतरीन फिनिशर माना जाता है, फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

This slideshow requires JavaScript.

बेंच पर बैठकर कम हुआ मौका

रिंकू सिंह एशिया कप 2025 का हिस्सा थे। ग्रुप राउंड के बाद उन्हें सुपर-4 में बेंच पर रखा गया। फाइनल में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह उन्हें मौका मिला, लेकिन उन्होंने केवल एक गेंद का सामना किया और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्हें सिर्फ आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, लेकिन बारिश के कारण मैच 5वें ओवर में ही बेनताजा घोषित हो गया।

रिंकू का दमदार रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। अब तक 35 मुकाबलों में उन्होंने 550 रन बनाए, औसत 42 और स्ट्राइक रेट 161.76 के साथ। उनके नाम 3 अर्धशतक, 46 चौके और 31 छक्के दर्ज हैं। कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में उन्होंने 172 मैचों में लगभग 3309 रन 148 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

टीम में ऑलराउंडर पर फोकस

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद रिंकू का पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम भी बदल गया। मुख्य रूप से नंबर-5 पर बैटिंग करने वाले रिंकू को सिर्फ दो बार ही नंबर-5 पर मौका मिला। पिछली पांच पारियों में तीन बार उन्होंने नंबर-7 पर बैटिंग की। टीम अब टी20 में ऑलराउंडर पर अधिक निर्भर है। टीम में बल्लेबाजी के लिए केवल तीन खिलाड़ी हैं: कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल और तिलक वर्मा, जबकि ऑलराउंडर में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

Leave a Reply