Friday, December 19

प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय ने वेकेशन पर दिखाई ग्लैमरस स्टाइल, बिकिनी से लेकर शॉर्ट्स और मिनी ड्रेस तक सभी लुक्स में छाया जलवा

नई दिल्ली: जैसे प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन और स्टाइल से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं, वैसे ही उनकी भाभी नीलम उपाध्याय ने हाल ही में वेकेशन पर अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। मधु चोपड़ा की बहू ने सिडनी में छुट्टियों के दौरान बिकिनी, शॉर्ट्स, मिनी ड्रेस और कैजुअल ट्रैक पैंट्स में अपने स्टाइल का जलवा दिखाया।

This slideshow requires JavaScript.

1. फ्लोरल बिकिनी में कातिलाना अंदाज

नीलम ने ब्लैक बेस कलर की फ्लोरल बिकिनी पहनी, जिसमें मल्टीकलर के फूल और पत्तियों के प्रिंट ने लुक को और वाइब्रेंट बनाया। सुंदर बैकग्राउंड के किनारे खड़े होकर उन्होंने फोटो को बेहद एस्थेटिक अंदाज में कैप्चर किया।

2. शॉर्ट्स और शर्ट में स्मार्ट लुक

फ्लोरल बॉटम के बजाय हाई वेस्ट डेनिम शॉर्ट्स और वाइट शर्ट के साथ नीलम ने स्टाइलिश और कूल लुक पेश किया। शर्ट को हल्का बटन खोलकर पहनने से उनका लुक और भी आकर्षक बन गया।

3. मिनी ड्रेस में क्लासी अंदाज

नीलम ने ब्लू टोन वाली मिनी ड्रेस पहनी, जिसमें राउंड नेकलाइन और लंबी स्लीव्स ने लुक को क्लासी बनाया। फ्लोरल पैटर्न ने आउटफिट को एलिगेंट टच दिया।

4. ट्रैक पैंट्स और ब्लैक जैकेट में कैजुअल स्टाइल

ब्लू कलर की बैगी ट्रैक पैंट्स और मैचिंग स्वेट शर्ट के साथ नीलम ने ब्लैक पफी जैकेट पहनकर कैजुअल लुक में भी स्टाइलिश अंदाज दिखाया।

नीलम उपाध्याय के ये लुक्स इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वेकेशन पर उनका यह ग्लैमरस अंदाज साबित करता है कि नीलम फैशन और स्टाइल में किसी से पीछे नहीं हैं।

Leave a Reply