Wednesday, December 17

बिहार में कोहरा बढ़ते ही रेलवे का हाईटेक सुरक्षा सिस्टम सक्रिय 40% कोहरे-प्रवण स्टेशनों पर विशेष निगरानी शुरू

पटना। सर्दी बढ़ने के साथ कोहरे का असर गहराने लगा है, ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक शीतकालीन सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार से लागू इस अभियान के तहत दानापुर डिवीजन के उन लगभग 40% स्टेशनों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है, जहां घने कोहरे की आशंका अधिक रहती है।

This slideshow requires JavaScript.

जीपीएस आधारित हाईटेक सिस्टम हुआ एक्टिव
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, रेलवे ने एक उन्नत जीपीएस-आधारित शीतकालीन सुरक्षा प्रणाली सक्रिय की है। यह प्रणाली लोको पायलटों को रीयल-टाइम में आने वाले सिग्नल, गति सीमा, ट्रैक की स्थिति और संभावित खतरों की जानकारी देती है। दृश्यता बेहद कम होने की स्थिति में यह सिस्टम ट्रेन संचालन को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है।

लोको पायलटों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र
रेलवे ने रात की पाली में काम करने वाले लोको पायलटों के लिए अतिरिक्त परामर्श व प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए हैं। इनमें अचानक दृश्यता कम होने पर सतर्कता, गति नियंत्रण और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीपीआरओ ने बताया कि तकनीकी उन्नतियों के साथ-साथ मानव सतर्कता भी सुरक्षा का अहम हिस्सा है।

ट्रैक पर दिखेंगे हाई-इंटेंसिटी मार्कर और रेट्रो-रिफ्लेक्टिव संकेत
भौतिक दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने दानापुर और एनसीआर के प्रभावित रेलखंडों पर कई सुरक्षा उपकरण और निशान लगाए हैं, जिनमें शामिल हैं—

  • उच्च तीव्रता वाली फ्लैशलाइटें
  • रेट्रो-रिफ्लेक्टिव पोस्ट
  • दृश्यता परीक्षण ऑब्जेक्ट (VTO)
  • ट्रैक-साइड फॉलिंग लाइनों की नई पेंटिंग

ये संकेत लोको पायलटों को दूरी और ट्रैक संरेखण समझने में सहायता करते हैं, खासकर तब जब कोहरे के कारण दृश्यता कुछ मीटर तक सीमित रह जाती है।

फरवरी अंत तक चलेगा विशेष कोहरा अलर्ट
रेलवे ने जहां आवश्यक है, वहां सेक्शनल स्पीड कम करते हुए पटरियों की गश्ती बढ़ा दी है। लगातार निगरानी और नियमित निरीक्षण फरवरी के अंत तक जारी रहेगा ताकि घने कोहरे के दौरान भी रेल संचालन सुरक्षित रूप से चलता रहे।

Leave a Reply