Wednesday, December 17

हापुड़: पुतले का अंतिम संस्कार करने आए दिल्ली के बिज़नसमैन गिरफ्तार, 50 लाख के बीमा क्लेम के लिए रची थी साजिश

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर: तीर्थ नगरी ब्रजघाट श्मशान घाट पर एक अविश्वसनीय और सनसनीखेज योजना का भेद खुला। दिल्ली के व्यापारी कमल सोमानी और उनके साथी आशीष खुराना ने अपने नौकर की नकली मौत दिखाकर 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम हड़पने की साजिश रची। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया, साथ ही उनके कब्जे से दो प्लास्टिक पुतले, कफन और इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई।

This slideshow requires JavaScript.

बीमा के लिए बनाया नकली शव:
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के महावीर एन्कलेव निवासी कमल सोमानी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। एक साल पहले उन्होंने अपने नौकर अंशुल के नाम टाटा AIA में 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कराया और खुद को नॉमिनी बनाया। जब अंशुल बाहर चला गया, तो कमल ने अपने दोस्त आशीष खुराना के साथ मिलकर अंशुल का दिखने वाला प्लास्टिक का पुतला तैयार करवाया।

ब्रजघाट श्मशान घाट पर नाकाम:
दोनों आरोपी पुतले को कफन में लपेटकर श्मशान घाट लाए और दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी। तभी वहां मौजूद लोगों को कुछ गड़बड़ लगा। जब कफन हटाया गया, तो पुतला देखकर हड़कंप मच गया। भीड़ ने दोनों को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मनोज कुमार बालियान के नेतृत्व में दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

जिलाधिकारी का सख्त आदेश:
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने कहा कि अब से बिना सत्यापन किसी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

साजिश का मकसद:
कमल सोमानी ने नकली शव का अंतिम संस्कार कर प्रमाण-पत्र हासिल करने और बीमा कंपनी से 50 लाख रुपये का क्लेम लेने की योजना बनाई थी। योजना के खुलासे के बाद आरोपी जेल में हैं और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply