Wednesday, December 17

“मैं SIR फॉर्म नहीं भरूंगी”: विधायक पल्लवी पटेल ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का किया विरोध

लखनऊ: अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का जोरदार विरोध किया है। उन्होंने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह एसआईआर फॉर्म नहीं भरेंगी और इसे सरकार का जुमला करार दिया।

This slideshow requires JavaScript.

क्या कहा विधायक ने:
पल्लवी पटेल ने कहा कि उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं और वह भारत की नागरिक हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जीवनभर वोट देने के बाद अब उन्हें एसआईआर फॉर्म क्यों भरना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि यदि उन्हें एसआईआर प्रक्रिया समझ आए तो ही फॉर्म भरें, अन्यथा न भरें।

विधायक ने महिला आरक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि “जैसे महिला आरक्षण कागजों में था, वैसे ही एसआईआर भी जमीन पर नहीं उतरेगा।” उन्होंने एसआईआर को लोकतंत्र पर हमला और सरकार की चुनावी चाल बताया।

बीएलओ पर दबाव अमानवीय:
पल्लवी पटेल ने कहा कि बीएलओ पर दबाव डालना और उन्हें धमकाना अमानवीय है। यदि उनका नाम फॉर्म न भरने पर हटाया गया तो सवाल उठता है कि वह किस आधार पर किया जाएगा।

सरकार की मंशा पर सवाल:
विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार उन राज्यों में एसआईआर करवा रही है जहां आगामी चुनाव हैं या जहां अधिक सीटें जीतने की संभावना है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची में हेरफेर करने का प्रयास हो सकता है।

Leave a Reply