Wednesday, December 17

एलआईसी ने बढ़ाई निवेश की रफ्तार: अडानी की ACC और सरकारी NBCC में हिस्सेदारी में इजाफा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC लिमिटेड और सरकारी निर्माण कंपनी NBCC (इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एलआईसी का कई बड़े कॉरपोरेट समूहों और सरकारी कंपनियों में महत्वपूर्ण निवेश है, और ताज़ा बढ़ोतरी इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

This slideshow requires JavaScript.

ACC में हिस्सेदारी 10% से ऊपर

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी ने ओपन मार्केट से 37,82,029 शेयर खरीदकर ACC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 10.596% कर ली है। खरीदारी 20 मई 2025 से 25 नवंबर 2025 के बीच की गई।

पहले एलआईसी के पास ACC के 8.582% शेयर थे, जो बढ़कर अब लगभग 11% के स्तर पर पहुंच गए हैं।
ACC के शेयरों ने पिछले एक साल में 15% से अधिक की गिरावट दर्ज की है।
इसके बावजूद एलआईसी का इस कंपनी में लगातार निवेश बाजार के प्रति उसके भरोसे को दर्शाता है।

NBCC में भी बढ़ाया निवेश

एनबीसीसी (इंडिया) में भी एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।
कंपनी ने बाजार से ही 30,24,672 शेयर खरीदे, जिससे NBCC में उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 12,08,91,590 शेयर हो गई है।

एलआईसी ने साफ किया है कि ये सभी खरीदारी ओपन मार्केट से की गई है। इसमें न तो प्रीफेरेंशियल अलॉटमेंट शामिल था और न ही राइट्स इश्यू या ऑफ-मार्केट ट्रांसफर।

शेयरों का हाल

ACC शेयर का प्रदर्शन

  • पिछले 1 साल में 15% से ज्यादा गिरावट
  • पिछले 6 महीनों में 3% से अधिक की गिरावट
  • पिछले 3 महीनों में 3% की हल्की बढ़त
  • पिछले 1 महीने से शेयर सपाट
  • पांच साल में सिर्फ 9% का रिटर्न

आज के कारोबार में ACC के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

NBCC शेयर का प्रदर्शन

  • पिछले 1 साल में 20% से ज़्यादा की तेजी
  • पिछले 6 महीनों में 2% बढ़त
  • पिछले तीन महीनों में 20% का रिटर्न
  • पिछले एक महीने में 7% की बढ़त
  • पांच साल में जबरदस्त 581% रिटर्न

आज के कारोबार में NBCC का शेयर हल्की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है।

एलआईसी के इस निवेश से एक बार फिर साफ हो गया है कि कंपनी लंबी अवधि के मजबूत अवसरों पर दांव लगाने से नहीं चूकती। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ACC जैसे दबाव में चल रहे शेयरों में निवेश और NBCC जैसे चमकते शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाना, एलआईसी की संतुलित निवेश रणनीति को दर्शाता है।

Leave a Reply