Friday, December 19

2025 की सबसे बड़ी हिट: गुजराती फिल्म ‘लालो’ ने तोड़ा ‘शोले’, ‘सैयारा’, ‘छावा’ का रिकॉर्ड

मुंबई। साल 2025 में भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की मशहूर फिल्म ‘शोले’ ने जब साल 1975 में रिलीज़ होकर देशभर में धूम मचाई थी, तब उसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी हिट माना गया। लेकिन इस साल एक साधारण गुजराती फिल्म ने इस क्लासिक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

अक्टूबर में रिलीज़ हुई गुजराती फिल्म ‘लालो: कृष्णा सदा सहायताते’ ने अपने छोटे बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। केवल ₹50 लाख में बनी इस भक्ति फिल्म ने दुनिया भर में ₹75 करोड़ की कमाई कर डाली, यानी निवेश पर 150 गुना से अधिक रिटर्न। यही नहीं, इसने ‘सैयारा’, ‘कांतारा: चैप्टर वन’ और ‘छावा’ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

रिक्शा चालक की साधारण कहानी ने बनाई कमाल की सफलता
फिल्म की कहानी एक मामूली रिक्शा चालक की है, जो एक फार्महाउस में फंस जाता है और अपने अतीत से जूझते हुए भगवान कृष्ण के दर्शन करता है। अंकित सखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कडेचा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म
जहां बड़े बजट वाली फिल्में जैसे ‘कांतारा चैप्टर वन’ (₹850 करोड़ कमाई) और ‘छावा’ (₹808 करोड़ कमाई) अपने बजट का 7-9 गुना मुनाफा ही कमा पाई, वहीं ‘लालो’ ने मात्र ₹50 लाख की लागत में ₹75 करोड़ की कमाई कर नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं। रिलीज़ के छह हफ्ते बाद भी फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है, जिससे यह साल की सबसे अधिक प्रॉफिट वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

सुपरस्टार्स को पीछे छोड़कर बनाई मिसाल
साल 2025 में ‘लालो’ ने साबित कर दिया कि कम बजट, सरल कहानी और दमदार प्रस्तुति के जरिए भी सुपरस्टार्स की फिल्मों को चुनौती दी जा सकती है। इसकी सफलता भारतीय सिनेमा के लिए नए मानक तय करती है और दर्शकों की बदलती पसंद को दर्शाती है।

Leave a Reply