Friday, December 19

“मुझे तो अपने जन्मदिन की तारीख भी नहीं पता” — मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जन्मदिन पर सुनाया बचपन का रोचक किस्सा

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर / दौसा। संवाददाता।

राजस्थान की भजनलाल सरकार में अपने बेबाक और अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को अपना जन्मदिन साधारण तरीके से मनाया। हालांकि दिनभर समर्थकों और शुभचिंतकों की ओर से उन्हें बधाइयां मिलती रहीं, लेकिन मंत्री मीणा ने कहा — “मुझे अपने जन्मदिन की सही तारीख तक नहीं पता!

अपने पैतृक गांव मनोहरपुरा (जिला दौसा) में पत्नी गोलमा देवी के साथ साधारण तरीके से जन्मदिन मनाते हुए उन्होंने एक रोचक बचपन की कहानी सुनाई, जिसने सभी को मुस्कुरा दिया।

“पिता ने स्कूल में ऐसी तारीख लिखवाई, जिससे दसवीं पास करते ही नौकरी लग जाए”

किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उनके पिता जब उन्हें और बड़े भाई को स्कूल में दाखिला दिलाने ले गए, तो शिक्षक ने जन्मतिथि पूछी। इस पर पिता ने मजाकिया अंदाज में कहा —

“ऐसी डेट लिख दो कि दसवीं पास करते ही दोनों की नौकरी लग जाए!”

इसके बाद वही तारीख उनके दस्तावेज़ों में जन्मदिन के रूप में दर्ज हो गई। मंत्री मीणा ने कहा कि उन्हें अपनी वास्तविक जन्मतिथि आज तक पता नहीं चल सकी, लेकिन पिता की उस सोच ने जीवनभर उन्हें प्रेरित किया — “जल्दी पढ़ो, जल्दी कुछ बनो।”

फलोदी और जयपुर हादसों पर शोक, साधारण रहा जन्मदिन समारोह

मंत्री मीणा ने कहा कि फलोदी और जयपुर में हुए दर्दनाक हादसों में कई लोगों की मौत ने उन्हें गहरा दुखी किया है। उन्होंने कहा —

“जब प्रदेश के कई परिवार शोक में हैं, तब धूमधाम से जन्मदिन मनाना उचित नहीं।”

इसी कारण उन्होंने सादगी से दिन मनाया, और केवल परिजनों व संतों से आशीर्वाद लिया।

पत्नी गोलमा देवी ने खिलाई मिठाई, मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

इस अवसर पर उनकी पत्नी गोलमा देवी ने उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। मंत्री मीणा ने भी पत्नी को गुलदस्ता और तलवार भेंट की। इसके बाद उन्होंने महुआ में 75 लाख रुपये की एक एंबुलेंस आम जनता को समर्पित की और 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
साथ ही उन्होंने दौसा जिले के सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply