Friday, December 19

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया बीच पर दिए स्टनिंग पोज़, डॉलफिन ने किया अनोखा कारनामा

मुंबई: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज और ट्रैवल अपडेट्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में पलक ने ऑस्ट्रेलिया के बीच पर बिताए अपने छुट्टियों के पलों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की।

This slideshow requires JavaScript.

सुरम्य तस्वीरों और वीडियो का खजाना
पलक ने इस पोस्ट में कुल 11 स्लाइड शेयर की हैं, जिनमें 8 खूबसूरत तस्वीरें और 2 वीडियो शामिल हैं। तस्वीरों में वह नारियल के पेड़ों और समुद्र के किनारे स्टाइलिश पोज़ देती नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो में पलक समुद्र में डॉलफिन को खाना खिलाती दिख रही हैं, और डॉलफिन की अनोखी हरकत देखकर वह हैरान रह जाती हैं।

स्विमवेअर और बीच आउटफिट में ग्लैमर
पलक ने अपनी छुट्टियों की झलकियों में समंदर किनारे और बीच मोटर राइड का आनंद भी लिया। उनकी तस्वीरों में ग्लैमरस स्विमवेअर और स्टाइलिश बीच आउटफिट का संगम देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर धमाल
पलक तिवारी ने हाल ही में 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 12 नवंबर को भी अपने ऑस्ट्रेलिया वकेशन की झलकियां साझा की थीं। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने कॉमेंट सेक्शन बंद रखा है, लेकिन फैंस उनकी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

एकांत में हॉलीडे का आनंद
इस ट्रिप पर पलक किनके साथ थीं, इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया और तस्वीरों में उनके साथ कोई अन्य व्यक्ति नजर नहीं आया। फिर भी, उनके ग्लैमरस अंदाज और डॉलफिन के साथ इंटरैक्शन ने उनकी छुट्टियों की यादों को और भी खास बना दिया।

Leave a Reply