Friday, December 19

आईडीए उज्जैन शाखा द्वारा पैथोलॉजी पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

This slideshow requires JavaScript.

उज्जैन। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) उज्जैन शाखा के तत्वावधान में “पैथोलॉजी विषय पर व्याख्यान” का आयोजन होटल शुभश्री में किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ. अभिराज रामचंदानी ने अपने विशिष्ट अनुभवों के आधार पर पैथोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में डॉ. रामचंदानी ने कहा कि —

“दंत उपचार में रक्त जांच अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह न केवल रोग के वास्तविक कारण की पहचान में मदद करती है, बल्कि सही निदान और प्रभावी उपचार की दिशा भी तय करती है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीए अध्यक्ष डॉ. इमित पाल सलूजा ने की तथा संचालन डॉ. अंकित गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर डॉ. अंकित बाबर, डॉ. सागर मारोठिया, डॉ. अनिमेष पंडित, डॉ. माधुरी रघुवंशी, डॉ. प्रदीप पाटीदार, डॉ. तुषार बंसल, डॉ. अंकित पांचाल सहित अनेक दंत चिकित्सक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम से संबंधित समस्त जानकारी डॉ. आदित्य सिंह गौड़ द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply