Tuesday, December 16

ईडी समन के नाम पर धोखाधड़ी अब नहीं चलेगी, सरकार ने किया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब ईडी के सभी समन क्यूआर कोड और यूनिक पासकोड के साथ जारी किए जाएंगे, जिससे कोई भी नागरिक आसानी से जांच सके कि समन असली है या नकली।

This slideshow requires JavaScript.

समन की प्रामाणिकता होगी आसान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने कहा कि कई मामलों में जाली समन असली दिखते थे, जिससे नागरिकों को भ्रम होता था। अब ईडी का सिस्टम जनरेटेड समन जारी होगा, जिस पर QR कोड और यूनिक पासकोड होगा। नागरिक समन की ईडी वेबसाइट पर जाकर या QR स्कैन कर प्रामाणिकता की पुष्टि कर सकते हैं।

डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर सतर्कता

वित्त मंत्रालय ने चेताया कि कुछ जालसाज ईडी, पुलिस, CBI, RBI अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे कभी भी ऑनलाइन अपने आप को ईडी अधिकारी बताने वाले धोखेबाजों के झांसे में न आएं।

वित्तीय धोखाधड़ी कम करने के लिए और कदम

सरकार अपनी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों की क्षमता बढ़ाने के लिए सलाह और वित्तीय मदद दे रही है। इसके साथ ही टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं के लिए 1600 नंबरिंग सीरीज अपनाना अनिवार्य कर दिया है।
इससे नागरिकों को विश्वसनीय और सही कॉल्स ही मिलेंगे और वित्तीय धोखाधड़ी पर रोक लगेगी।

Leave a Reply