Thursday, December 18

कर्मचारी कल्याण कोष का दीपावली मिलन समारोह व बैठक 2 नवम्बर को

This slideshow requires JavaScript.

उज्जैन, 31 अक्टूबर 2025

शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में कार्यरत पीएमयूएम शिक्षक संघ द्वारा संचालित कर्मचारी कल्याण कोष योजना अब दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को ₹25 लाख तक की सहायता प्रदान कर रही है। इस योजना की व्यापकता बढ़ाने और अधिक से अधिक शिक्षकों तक पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, प्रदेश के सभी जिलों में दीपावली मिलन समारोह सह बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में उज्जैन जिला इकाई द्वारा यह आयोजन रविवार, 2 नवम्बर को दोपहर 1 बजे, माता मंदिर दशहरा मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रांतीय वरिष्ठ सचिव रूपसिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जिला अध्यक्ष बंशीलाल सोनी ने बताया कि बैठक में कल्याण कोष की अनिवार्यता, उसकी उपयोगिता और व्यापकता पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही, स्थानीय ज्वलंत मुद्दों — जैसे ई-अटेंडेंस व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक समस्याओं — पर स्थायी समाधान हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।

ब्लॉक अध्यक्ष अमृत केलकर ने कहा कि इस अवसर पर शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों और भृत्यों को भी योजना की जानकारी दी जाएगी, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इसके लाभ से वंचित न रहे।

Leave a Reply