Wednesday, December 17

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस का गौरवपूर्ण समारोह 1 नवम्‍बर को गोल बाजार शहीद स्‍मारक में आयोजित होगा

This slideshow requires JavaScript.

जबलपुर, 31 अक्टूबर, 2025

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में 1 नवम्‍बर को दोपहर 3.30 बजे शहीद स्‍मारक, गोल बाजार में मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍वलन और अतिथियों के स्‍वागत से होगा।

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के अवसर पर अतिथियों के उद्बोधन के बाद सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की गरिमामय प्रस्‍तुति दी जाएगी, जिसमें प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया जाएगा।

कलेक्‍टर श्री राघवेन्‍द्र सिंह ने जिले वासियों से अपील की है कि वे इस गौरवपूर्ण अवसर पर आयोजित होने वाले मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।

Leave a Reply