Tuesday, December 16

जनसुनवाई में लंबित आवेदनों की कलेक्टर करेंगे समक्ष में सुनवाई11 नवम्बर को सुबह 11 बजे से होगी जनसुनवाई

This slideshow requires JavaScript.

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2025।
जनसुनवाई में बार-बार प्राप्त हो रहे लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह स्वयं 11 नवम्बर (मंगलवार) को सुबह 11 बजे से आवेदकों से समक्ष में सुनवाई करेंगे। इस दौरान ऐसे 25 चयनित आवेदन पत्रों पर सुनवाई की जाएगी, जो दो या दो से अधिक बार जनसुनवाई में प्राप्त हो चुके हैं।

कलेक्टर श्री सिंह इन आवेदनों से संबंधित आवेदकों की समस्याएं व्यक्तिगत रूप से सुनेंगे और तत्काल निराकरण के निर्देश देंगे। संबंधित विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही उन्हें आवेदकों को सुनवाई की जानकारी देने और प्रत्येक आवेदन की विषयवस्तु से संबंधित समस्त विवरणों के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, उनके संबंध में आवेदकों को लिखित सूचना अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए तथा शिकायत शाखा प्रभारी अधिकारी को भी अवगत कराया जाए।

श्री सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जनसुनवाई के चयनित मामलों के निराकरण में लापरवाही या उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply