Wednesday, December 17

नथिंग ने लॉन्च किया ‘जनता’ का स्मार्टफोन: Nothing Phone (3a) कम्युनिटी एडिशन

नथिंग ने अपनी कम्युनिटी के फैंस के लिए Nothing Phone (3a) कम्युनिटी एडिशन पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन जनता के सुझावों और जरूरतों के आधार पर तैयार किया गया है, इसलिए इसे ‘जनता का स्मार्टफोन’ भी कहा जा सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

लिमिटेड यूनिट्स और भारत में बिक्री

दुनियाभर में इस कम्युनिटी एडिशन के सिर्फ 1,000 यूनिट्स उपलब्ध होंगे। भारत में इसे 13 दिसंबर को बंगलूरू में एक ऑफलाइन इवेंट के दौरान खरीदा जा सकेगा।

कम्युनिटी एडिशन की खासियत

इस स्मार्टफोन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर विशेष काम किया गया है।

  • हार्डवेयर डिज़ाइन: एमरे कायगानाक्ल द्वारा, जो 90 के दशक और 2000 के शुरुआती दौर की टेक्नोलॉजी का असर दर्शाता है।
  • सॉफ्टवेयर: जेड जॉक ने लॉक स्क्रीन, क्लॉक और वॉलपेपर को कस्टमाइज किया है। इस फोन में 4 खास वॉलपेपर वर्जन दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग, HDR10+, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन
  • चिपसेट: Snapdragon 7s Gen 3 (4nm), Adreno 720 GPU
  • रैम/स्टोरेज: 12GB + 256GB, UFS 2.2
  • सॉफ्टवेयर: Android 15 लेयर के साथ Nothing OS 3.2 (Android 16 अपडेट मिलेगा)
  • कैमरा: 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो; 32MP सेल्फी कैमरा
  • अन्य: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टेरियो स्पीकर्स, 5,000mAh बैटरी, 50W वायर्ड चार्जिंग
  • सिम: डुअल सिम सपोर्ट

कीमत और उपलब्धता

Nothing Phone (3a) कम्युनिटी एडिशन का एक ही वेरिएंट (12GB + 256GB) भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 28,999 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के निर्माण में 700 से अधिक आवेदनों और सैकड़ों क्रिएटर्स की राय को शामिल किया और लंदन में 4 फाइनलिस्ट्स ने इसे तैयार किया।

Leave a Reply