Friday, December 19

शाहरुख खान की 5 साल छोटी बेगम गौरी ने दिखाई सादगी की रॉयल स्टाइल, ब्लू अनारकली सूट में छाई

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में नीता अंबानी के स्वदेश ब्रांड के फ्लैगशिप स्टोर इवेंट में अपने सादगी भरे और एलिगेंट अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 55 साल की गौरी ने इस बार ग्लैमर से हटकर ब्लू टोन का अनारकली सूट पहनकर परफेक्ट क्लासी लुक पेश किया।

This slideshow requires JavaScript.

गौरी का सूट प्योर ब्रोकेड सिल्क फैब्रिक से बना था, जिसमें ब्लू शेड ने उनके लुक को फ्रेश और एलिगेंट बनाया। वी-नेकलाइन और फुल लेंथ स्लीव्स सूट की सादगी में चार-चांद लगा रहे थे। स्कर्ट एरियो की घेरेदार डिज़ाइन ने रॉयल टच देते हुए लुक को और भी खास बना दिया।

सूट के साथ गौरी ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया, जिसके बॉर्डर पर बारीक एम्ब्रॉयडरी और सिल्वर सीक्वेंस ने लुक में शाइन और ब्यूटी बढ़ाई। खुले बालों वाले सॉफ्ट वेव्स और हैवी इयररिंग्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। साथ में हल्का मेकअप और माथे पर बिंदी ने उनकी सुंदरता को और निखारा।

गौरी ने अपने हाथ में एक शानदार डायमंड रिंग पहनकर सादगी और दौलत का परफेक्ट मेल दिखाया। ये छोटा सा डिटेल भी उनके लुक को रॉयल और आकर्षक बना रहा था।

इस लुक को अपनाने के लिए आपको बस ब्लू टोन का ब्रोकेड सिल्क अनारकली सूट मैचिंग बॉर्डर वाला दुपट्टा, हैवी इयररिंग्स और हल्का मेकअप चाहिए। ऐसे सूट शादी, सगाई और पूजा जैसे अवसरों पर भी बेस्ट लगते हैं।

गौरी खान ने साबित कर दिया कि खूबसूरत दिखने के लिए हमेशा लहंगा या भारी ग्लैमर पहनना जरूरी नहीं। सादगी और क्लास के साथ भी आप लाइमलाइट लूट सकती हैं।

Leave a Reply